फसल पर ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन
18 अप्रैल 2023, देवरी । फसल पर ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन – ड्रोन तकनीकी प्रदर्शन के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र बिजोरा फार्म देवरी पर ड्रोन के द्वारा ग्रीष्मकालीन सोयाबीन की फसल में कीटनाशक का छिडक़ाव किया गया। केंद्र के प्रभारी डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि ड्रोन द्वारा 10 से 15 मिनट में 1 एकड़ क्षेत्रफल में छिडक़ाव हो जाता है साथ ही पानी की मात्रा 10 से 12 लीटर प्रति एकड़ लगती है इस प्रकार कम श्रम तथा कम खर्च में रसायनों का छिडक़ाव किया जा सकता है।
डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि इसके प्रचार-प्रसार हेतु कृषक प्रक्षेत्र पर भी ड्रोन से जैविक कीटनाशक एवं फूल वर्धक रसायनों तथा जैव उर्वरकों का छिडक़ाव किया जा रहा है।
कार्यक्रम में केंद्र के तकनीकी सहायक श्री सुखलाल वास्केल, बीज निगम से श्री पाठक एवं राय साहब, कृषि विभाग तथा ड्रोन संचालक श्री मनीष पटेल, श्री सूरज पटेल के साथ-साथ कृषकों ने भी भाग लिया।
महत्वपूर्ण खबर: नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी