अमृत रूपी वर्षा से फसलों को जीवनदान मिला
21 अगस्त 2020, नागझिरी। अमृत रूपी वर्षा से फसलों को जीवनदान मिला – नागझिरी सहित क्षेत्र के करीबी गांवों बडग़ांव,मोघन, मेहरघट्टी, बिस्टान आदि में बारिश की लम्बी खेंच के कारण फसलें सूखने से किसान मायूस हो रहे थे, लेकिन गत दिनों आखिर मेघ मेहरबान हुए और अमृतरूपी वर्षा से फसलों को जीवनदान मिला, फसलों की रौनक लौट आने से किसान खुश हैं. हालाँकि किसानों को झमाझम बारिश का इंतज़ार है।
किसान श्री राधेश्याम और श्री राहुल कुशवाह ने बताया कि एक एकड़ में बोई मिर्च की वायरस रहित किस्म लहलहा रही है .मल्चिंग और ड्रिप इरिगेशन में की गई मेहनत अब रंग ला रही है .ऐसा ही नज़ारा टमाटर , बैंगन, मक्का और सोयाबीन में भी दिखाई दे रहा है .बन्हेर के किसान श्री नीलेश महाजन और श्री धर्मेंद्र सिंह कछवाय की कपास की फसल में घेटे (डेंडू) आना शुरू हो गए हैं. अन्य किसान श्री गणपति पटेल ,श्री सोमनाथ, श्री कमल कुशवाह और श्री हरिओम कुशवाह ने बताया कि भरपूर वर्षा होने पर ही खरीफ फसल का उत्पादन बढ़ेगा . बता दें कि हरी सब्जियों में घाटा होने से किसानों ने इस साल खाद्यान्न फसलों का रकबा बढ़ाया है .किसान फसलों की सुरक्षा के लिए पौध संरक्षण और खरपतवार नियंत्रण के उपाय कर रहे हैं. फि़लहाल फसलें अति वर्षा एवं कीट व्याधि से मुक्त होने से किसानों ने राहत की साँस ली है।
- राजीव कुशवाह