राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल बीमा सप्ताह 1 से 7 दिसंबर तक  

03 दिसंबर 2025, भोपाल: फसल बीमा सप्ताह 1 से 7 दिसंबर तक – जिले में रबी मौसम वर्ष 2025-26 में फसलों का फसल बीमा 1 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो गया है इसके क्रियान्वयन के लिए जिले के समस्त विकास खंडों में फसल बीमा सप्ताह 1 से 7 दिसंबर तक चलेगा, जिसका शुभारंभ उप संचालक कृषि श्री आनंद कुमार बडोनिया द्वारा 1 दिसंबर  को केक काटकर कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड बैतूल में किया गया।

 उपसंचालक कृषि बैतूल श्री बड़ोनिया ने बताया कि सभी तहसीलों में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रतिनिधियों एवं कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है एवं कृषको को फसल बीमा करवाने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल बीमा करवा कर जोखिम एवं फसल बीमा के हित लाभ के बारे में जागरूक किया जा रहा है खरीफ में अधिकृत फसलों के लिए कृषक द्वारा दिए गए प्रीमियम राशि में गेहूं सिंचित 646,गेहूं असिंचित 394, चना 504 एवं सरसों 482 अलसी 363 मसूर 413 रुपए प्रति हेक्टेयर है। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।

Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाने के इच्छुक अरणी कृषक अपनी निकटतम बैंक शाखा सहकारी समिति अधिकृत चैनल जन सेवा केंद्र (सीएससी) एवं कृषक स्वयं भी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर योजना से जुड़ सकते हैं अऋणी कृषको के फसल बीमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में बैंक पासबुक, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बही, बटाईदार/ठेकेदार होने की स्थिति में भूमि के मालिक द्वारा शपथ पत्र दिया जाना अनिवार्य है  पिछले सीजन के कुछ लाभान्वित किसानों से चर्चा की, ग्राम पंचायत मधुडेढ़ा के कैलाश पाटिल ने बताया कि मेरे खरीफ  सीजन का 31,000 का क्लेम आया है।  किसान भाइयों से अनुरोध है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर योजना का लाभ उठाएं इस अवसर पर  वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती अलका कूड़ापे, मधुकर तायडे एवं एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के जिला प्रबंधक श्री राकेश कुमार बैरवा, तहसील प्रतिनिधि  एवं  गणमान्य कृषक उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement