परभणी (महाराष्ट्र) – किसानो को 225 करोड़ फसल बीमा बकाया राशि 1 सप्ताह में मिलेगी
जिले के लगभग २ लाख किसानो को लाभ
26 अगस्त 2024, नई दिल्ली: परभणी (महाराष्ट्र) – किसानो को 225 करोड़ फसल बीमा बकाया राशि 1 सप्ताह में मिलेगी – केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने २१ अगस्त, २०२४ को नांदेड़ महाराष्ट्र में किसानो के साथ संवाद किया था I संवाद के दौरान परभणी जिले के किसानो ने केंद्रीय मंत्री से अपनी सोयाबीन फसल का बीमा लंबित होने की समस्या बतायी थी I इस सम्बन्ध में श्री चौहान ने कृषि एवं किसान कल्याण के अधिकारियों से इस समस्या का तत्काल निवारण करने का आदेश दिया था I
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने इस संबंध में दिनांक 22 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति (Technical Advisory Committee (TAC) की बैठक की I बैठक में बीमा कंपनी द्वारा फसल कटाई प्रयोगों के ऊपर दर्ज की गयी आपत्ति को ख़ारिज करते हुए बीमा कंपनी को लंबित दावों का भुगतान करने का निर्देश दिया I इस निर्णय के कारण परभणी जिले के लगभग २,००,००० किसानो को 200 से 225 करोड़ के लंबित क्लेम का भुगतान किया जाना है I
आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को इस सम्बन्ध में सम्बंधित बीमा कंपनी को 1 सप्ताह के भीतर देय क्लेम का भुगतान करने के लिए केंद्रीय तकनीकी सलाहकार समिति ने आदेश निर्गत किया है I
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: