राज्य कृषि समाचार (State News)

प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु वरदान है फसल बीमा

बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई

23 जुलाई 2025, इंदौर: प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु वरदान है फसल बीमा – इंदौर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ मौसम 2025 में फसलों का बीमा प्रारंभ हो गया है। फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले जोखिम की भरपाई हेतु भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है, जिसमें ऋणी तथा अऋणी दोनों ही प्रकार के किसान अपनी अधिसूचित फसलों का अधिसूचित क्षेत्र हेतु बीमा करा सकते है। इस वर्ष खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई तक संबंधित बैंकों/समितियों के माध्यम से किया जा सकता है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिले की प्रमुख खरीफ फसल सोयाबीन हेतु 900 रुपये प्रति हेक्टेयर, मक्का हेतु 630 रुपये प्रति हेक्टर की बीमा प्रीमियम राशि निर्धारित है। किसान उक्तानुसार बीमा प्रीमियम राशि का भुगतान कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सम्मिलित होकर फसलों में होने वाले जोखिम की भरपाई कर सकते है। डिफॉल्टर (NPA) एवं अऋणी कृषक भी CSC/Bank के माध्यम से बीमा करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए SBI एवं कृषि विभाग से संपर्क कर कृषक अपनी फसल का बीमा करा सकते है। अऋणी कृषकों हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, भू-अधिकार पुस्तिका, बैंक पास बुक, बोनी प्रमाण पत्र अनिवार्य रहेगा।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement