फसल विविधीकरण से हुई किसान की आय में वृद्धि
22 जनवरी 2025, जबलपुर: फसल विविधीकरण से हुई किसान की आय में वृद्धि – कृषि अधिकारियों ने गत दिनों को सिहोरा के ग्राम धमधा में कृषक श्री नरेंद्र कुमार साहू द्वारा की जा रही आलू, मसूर, चना एवं स्टीविया की खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा रवि कुमार आम्रवंशी एवं कृषि विस्तार अधिकारी श्री वृषभानु अहिरवार मौजूद थे ।
कृषक श्री साहू द्वारा एफसी 5 किस्म की आलू की फसल 10 एकड़ में लगाई गई है। खरीफ के मौसम में मक्का की फसल का निरीक्षण करने आए श्री आम्रवंशी ने कृषक को आलू और मूंगफली की खेती करने के लिए प्रेरित किया था। उसके बाद कृषक द्वारा आलू की खेती करने वाले अन्य किसानों से संपर्क किया एवं आलू की खेती करने के लिए सहयोग प्राप्त कर इस वर्ष आलू की फसल ली गई है। आलू की बोनी करने के लिए किसान श्री साहू ने फसल विविधीकरण का सहारा लिया और उसकी आय में वृद्धि हुई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: