बुरहानपुर में कंट्रोल रूम तथा कृषक हेल्प डेस्क बनाया
08 अक्टूबर 2025, बुरहानपुर: बुरहानपुर में कंट्रोल रूम तथा कृषक हेल्प डेस्क बनाया – सोयाबीन उत्पादक कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाये जाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में ‘‘भावांतर योजना’’ प्रारंभ की गयी है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार सोयाबीन उत्पादक कृषकों को जागरूक करने के लिए एवं प्रत्येक कृषक तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिये कार्य किये जा रहे है। कलेक्टर ने कृषि विभाग को पंजीयन बढ़ाने के निर्देश दिये हैं , ताकि अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ मिल सकें। जिले में अब तक 238 किसानों का पंजीयन हुआ है।
जिले में भावांतर योजना के तहत किसानों को जागरूक करने के लिए एवं कोई भी सोयाबीन उत्पादक किसान योजना से वंचित नहीं रहे इस हेतु जिले के ग्रामों में कृषि, सहकारिता, राजस्व, ग्रामीण विकास सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा चौपालों का आयोजन कर योजना की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा किसानों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिये तथा योजना का उद्देश्य जन-जन तक पहुंचाने के लिये गत दिनों खकनार विकासखंड में बाईक रैली निकाली गयी। रैली में स्थानीय जनप्रतिनिधि गणों, अधिकारियों-कर्मचारियों सहित करीब 80 कृषकों ने सहभागिता की।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार बुरहानपुर जिले में कुल 24 पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं । उपसंचालक कृषि ने बताया कि, भावांतर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन 17 अक्टूबर, 2025 तक करा सकते है। पंजीकृत किसानों को कृषि उपज मंडी में सोयाबीन उपज विक्रय करना होगी। सोयाबीन उपज का विक्रय 24 अक्टूबर से 15 जनवरी, 2026 तक करना होगा। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5,328/- रुपए प्रति क्विंटल है। किसान एम.पी. ऑनलाइन , ग्राहक सुविधा केंद्र, लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे एवं एम.पी. किसान ऐप पर पंजीयन कर सकते है।आवश्यक दस्तावेज पंजीयन करने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, समग्र सदस्य आईडी, भू-अधिकार पुस्तिका, खसरा, वनाधिकार पट्टा की प्रति, आधार कार्ड की प्रति, मोबाईल नंबर की जानकारी रखा जाना अनिवार्य होगा।
हेल्प डेस्क स्थापित – जिले में ‘‘भावांतर योजना’’ के तहत कृषकों के पंजीयन, योजना संबंधी समस्त जानकारी के संग्रह, पोर्टल पर जानकारी/डाटा एंट्री व प्रचार-प्रसार के लिए एवं कृषको के प्रश्नों एवं समस्याओं के निवारण के लिये मंडी प्रांगण में कंट्रोल रूम तथा कृषक हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।मंडी सचिव ने जानकारी दी कि, सोयाबीन खरीफ-2025 भावांतर योजना हेतु कृषि मंडियों में आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारियां की गयी है। मंडियों में कम्प्यूटर सिस्टम, पीओएस मशीन, प्रिंटर व नेट कनेक्शन उपलब्ध हैं। रेणुका अनाज मंडी प्रांगण, उपमंडी तुकईथड़ एवं बोरी बुजुर्ग में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया हैं। रेणुका मंडी प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है, वहीं 50 मीट्रिक टन इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी स्थापित है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture