राज्य कृषि समाचार (State News)

निवाड़ी जिले में की जा रही खाद की निरंतर आपूर्ति  

07 नवंबर 2025, निवाड़ी: निवाड़ी जिले में की जा रही खाद की निरंतर आपूर्ति – जिला समन्वय समिति द्वारा कलेक्टर  श्रीमती  जमुना  भिड़े , निवाड़ी के मार्गदर्शन में रबी सीजन 2025-26 हेतु किसानों को सुलभता से खाद की उपलब्धता हेतु निरंतर खाद की आपूर्ति जिले में हो रही है।

जिला विपणन अधिकारी श्री अनिल कुमार नरवरे ने बताया गया कि गत वर्ष खरीफ 2024 में विक्रय मात्रा 1861  मी टन की अपेक्षा चालू वर्ष खरीफ सीजन 2025 में मात्रा 4001 मी टन विक्रय हुआ है। जो  गत वर्ष  के सीजन से मात्रा 2140   मी  टन अधिक विक्रय हुआ है।  गत वर्ष  रबी सीजन 2024-25 में मात्रा 13266  मी टन विक्रय हुआ था। चालू वर्ष रबी सीजन 2025-26 में मात्रा 3595 मी टन की पूर्ति हो चुकी है। चूंकि माह अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी में फसलों के लिए रासायनिक खादों की आवश्यकता होती है, जिसके लिए लगातार खाद की पूर्ति हो रही है। शीघ्र टीकमगढ़ रैक प्वाइंट पर एन०एफ०एल० यूरिया की रैक लगना संभावित है। जिसमें से निवाड़ी जिले के लिए 400  मी टन की पूर्ति हो  जाएगी । हरपालपुर रैक प्वाइंट से भी यूरिया एवं डी०ए०पी० का प्रदाय एवं आपूर्ति जारी है। माह नवम्बर में टीकमगढ़ रैक प्वाइंट पर एन०एफ०एल० की एन०पी० के० 20:20:0:13 के दो रैक शीघ्र आना संभावित है। जिसमें से सहकारिता क्षेत्र को क्रमशः कुल मात्रा 400  मी टन और 500  मी टन  प्राप्त होगा जिससे निवाड़ी जिले में कुल 900  मी टन  पूर्ति होगी।

Advertisement
Advertisement

वर्तमान में जिला निवाड़ी के भण्डारण केन्द्रों में 3  नवंबर को यूरिया 293  मी टन०, डी०ए०पी० 115  मी टन, एन०पी०के० 23  मी टन सुपर फॉस्फेट 621 पोटाश 114  मी टन  शेष स्कंध है। जिसका वितरण केंद्रों से निरंतर चालू है। जिले में लगातार खाद की पूर्ति होती रहेगी। किसान भाई अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारियों से संपर्क कर संतुलित मात्रा में खादों का उपयोग करें। जिले में पर्याप्त स्टॉक है एवं किसानों को सुगमता से खाद प्राप्त हो रहा हैं। किसान भाइयों से अनुरोध है कि डी०ए०पी० के विकल्प के रूप में एन०पी० के०, ए०पी०एस०, एस०एस०पी०, टी०एस०पी० आदि खादों का उपयोग करें, ताकि बोनी कार्य प्रभावित न हो इसके फसल अच्छी होगी एवं आगामी रैको से निरंतर खाद प्राप्त होता रहेगा। जिसका वितरण शासन की सतत निगरानी में किया जावेगा।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement