धार जिले में उर्वरकों की आपूर्ति निरंतर जारी
26 नवंबर 2024, धार: धार जिले में उर्वरकों की आपूर्ति निरंतर जारी – उप संचालक कृषि धार ने बताया कि जिले में रबी सीजन हेतु 23 नवंबर तक यूरिया 42438 मे.टन का भण्डारण होकर 28054 मे.टन का वितरण किया जा चुका है तथा 14384 मे.टन स्टॉक शेष हैं। इसी प्रकार डीएपी का भण्डारण 8705 मे.टन होकर 7509 मे.टन का वितरण किया जाकर 1196 मे.टन स्टॉक शेष हैं। एन.पी.के.एस. का 17904 मे.टन का भण्डारण होकर 14157 मे.टन का वितरण किया गया तथा 3747 मे.टन स्टॉक शेष है। पोटाश 3358 मे.टन भण्डारण होकर 1256 मे.टन का वितरण किया जाकर 2102 मे.टन स्टॉक शेष हैं। सिंगल सुपर फास्फेट 37153 मे.टन का भण्डारण होकर 19757 मे.टन का वितरण किया जाकर 17396 मे.टन स्टॉक शेष है।
उप संचालक ने बताया कि 21 एवं 22 नवंबर का रतलाम रैक पॉइन्ट पर लगने वाली रैक से 12:32:16 उर्वरक सहकारिता क्षेत्र में 350 मे.टन एवं टी.एस.पी. (ट्रीपल सुपर फास्फेट) दानेदार 350 मे.टन प्राप्त हुआ है। जो 23-24 नवम्बर में सम्पूर्ण मात्रा डबल लॉक केन्द्र बदनावर एवं मनावर प्राप्त होकर समितियों में भण्डारण कराया जावेगा। इसी प्रकार मांगलिया रैक पॉइन्ट इन्दौर पर 1-2 दिवस लगने वाली रैक से एन.एफ.एल. कम्पनी का यूरिया भी जिले को प्राप्त होने वाला है। इसी प्रकार उर्वरकों की आपूर्ति निरंतर जारी है। किसान गेहूँ फसल की बुआई करते समय नैनो डीएपी से 5 मिली प्रति किग्रा गेहूं बीज मात्रा को उपचारित कर बुआई करें । इसके बाद गेहूं में दूसरी सिंचाई करते समय नैनो यूरिया एवं डीएपी का स्प्रे करने से फसल की बढ़वार अच्छी होकर उत्पादन अच्छा प्राप्त होने की संभावना है। अधिक जानकारी के लिये संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करें ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: