म. प्र. पशुपालन विभाग पूना में पुरुस्कृत
17 जनवरी 2025, भोपाल: म. प्र. पशुपालन विभाग पूना में पुरुस्कृत – राष्ट्रीय पशुधन मिशन उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग को उत्कृष्ट कर हेतु भारत सरकार द्वारा पूना में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरुस्कृत किया। भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन डेयरी विभाग के केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह (लल्लन सिंह) ने विभिन्न प्रदेशों से आये प्रतिभागियों को इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।म प्र के राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अधीन उत्कृष्ट कार्य करने बाले हितग्राही श्री जीत सिंह सिसोदिया भोपाल, श्री नवनीत जैन हरदा को चारा उत्पादन ,श्रीमती शोभा दांगी राजगढ़ श्री निमिश चावड़ा शाजापुर को बकरी पालन तथा श्री यशपाल खन्ना कटनी को मुर्गी पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट उद्यमी है। बदनावर तहसील में स्थापित एबिस एक्सपोर्ट इंडिया प्रा लि को पशु आहार कैटेगरी में सराहनीय कार्य , सांवेर में स्थापित बेकरविले स्पेशलिटिस प्रा लि को दुग्ध प्रसंस्करण मूल्य संवर्धन करने हेतु सम्मानित किया ।
दोनों इकाइयों की ऑनलाइन लॉन्चिंग भी केंद्रीय मंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल से की गई । म प्र पशुपालन विभाग के संचालक डॉ पी एस पटेल के मार्गदर्शन में विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से संभव बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट अवार्ड से सम्मानित होने पर विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी ने प्रशंसा व्यक्त की। योजना अंतर्गत 4800 से अधिक आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं। इसमें से 530 प्रकरण की राशि 387.23 करोड़ के बैंकों से स्वीकृत होकर भारत सरकार द्वारा 450 प्रकरण राशि रुपए 155.36करोड़ के स्वीकृत किए चुके हैं। इनमें से 250 उद्यमियों को प्रथम किस्त तथा 32 को द्वितीय किस्त की अनुदान राशि स्वीकृत होकर प्राप्त हो चुकी है। पूना में पुरस्कार तथा सम्मान प्राप्त करने प्रदेश से योजना के नोडल अधिकारी प्रभारी उपसंचालक डॉ भगवान मंघनानी डॉ शिवदत्त श्रीवास्तव, डॉ प्रखर भार्गव उपस्थित थे । प्रदेश को सम्मान प्राप्त होने पर सचिव भारत सरकार पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्रीमती अलका उपाध्याय तथा पशुपालन आयुक्त डॉ अभीजीत मिश्रा द्वारा प्रदेश के अधिकारियों को बधाई दी ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: