राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

मंदसौर जिले में पशु- पक्षियों में हीट स्ट्रोक से बचाव / उपचार के लिए सम्पर्क नंबर

18 जून 2024, मंदसौर: मंदसौर जिले में पशु- पक्षियों में हीट स्ट्रोक से बचाव / उपचार के लिए सम्पर्क नंबर – उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि पशु-पक्षियों में  हीट  स्ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारी के लिये जिला/ विकासखंड स्‍तरीय कंट्रोल रूम में सम्पर्क कर सकते  हैं  ।

कंट्रोल रूम में कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. डीके जैन एवं ब्रजेश कुमार सुमन से दूरभाष नंबर 07422- 241294 एवं विकासखंड स्तरीय डॉ. मोहन मुवेल मंदसौर विकासखंड के मो. 7869118097, डॉ. ए.एच नवाब मल्हारगढ़ विकासखंड के मो. 9329635801, डॉ. एस.डी कुमावत सीतामऊ विकासखंड के मो. 9425369477, डॉ. ममता सगर गरोठ विकासखंड के मो. 9826567873 एवं डॉ. बीडी. जैन भानपुरा विकासखंड के मो. 7509486206 पर सम्पर्क कर सकते है। पशु संजीवनी वाहन टोल फ्री नं 1962 पर कॉल कर पशुओं का उपचार करवा सकते  हैं ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements