कृषि सखियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
29 अगस्त 2025, राजगढ़: कृषि सखियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन – कृषि विज्ञान केंद्र राजगढ़ तथा कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती विषय पर आयोजित कृषि सखियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, अपर कलेक्टर श्री शिव प्रसाद मंडराह, श्री श्याम सिंह गुर्जरडॉ. एस.के. कौशिक एवं श्री सचिन जैन की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। उक्त कार्यक्रम में जिले के समस्त विकासखण्डों की 45 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लेकर प्राकृतिक खेती को विस्तार देने का संकल्प लिया।
प्रधान वैज्ञानिक एवं मास्टर ट्रेनर डॉ. रूपेन्द्र खाण्डवे द्वारा पांच दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताई गई । पूर्व विधायक श्री शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती के बारे में प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। साथ ही बताया गया की महिलाएं परिवार की धुरी होती है। यदि वो मन में ठान ले तो समाज में प्राकृतिक खेती को अपना कर शासन की मंशा को पूर्ण कर सकती है। सभी कृषि सखियों को बताया गया कि रासायनिक उर्वरकों को बंद करके प्राकृतिक उत्पाद जैसे जीवामृत, बीजामृत, दशपर्णी अर्क, केंचुआ खाद आदि स्वयं तैयार कर भूमि में उपयोग करें ।अपर कलेक्टर श्री मंडराह ने बताया कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है जिसमे महिलाओं के योगदान को हम कभी भूल नहीं सकते और प्रशिक्षण में जो भी वैज्ञानिकों द्वारा सिखाया गया है उसे अपने जीवन में उतारे जिससे मृदा के स्वास्थ्य के साथ-साथ वातावरण एवं मनुष्य का स्वास्थ्य भी अच्छा रहे। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ कौशिक द्वारा प्राकृतिक खेती में फसल विविधीकरण का महत्व बताते हुए देशी बीजों का प्रगुणन , स्त्रोत एवं संरक्षण की भी विस्तृत जानकारी दी गई। उपसंचालक कृषि द्वारा प्राकृतिक खेती की सम्भावनाओं के साथ कृषक एवं महिला कृषकों की हितैषी योजनाओं के बारे में बताया।
विधानसभा संयोजक श्री गुर्जर ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों से दूध सब्जी, एवं फलों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है इन सबसे बचने के लिए समस्त कृषि सखियों से आग्रह है कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें । वैज्ञानिक उद्यानिकी डॉ. लालसिंह द्वारा दशपर्णी अर्क बनाने की प्रायोगिक विधि बताई गई । समस्त कृषि सखियों को प्रगतिशील कृषक श्री लक्ष्मीनारायण तोमर ग्राम तमोलिया एवं श्री लाल चौहान, श्री रमेश चंद मेरोठा, श्री मानसिंह चौहान ग्राम गोघटपुर में केंचुआ खाद एवं जैविक इकाइयों के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र की इकाइयाँ केंचुआ खाद, फसल संग्रहालय हल्दी उत्पादन तकनीक आदि का भ्रमण कराया गया । कृषि सखियों को प्रशिक्षण पश्चात आकलन, समाधान कर समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ए. के. मिश्रा एवं श्री वेद प्रकाश सेन, श्री व्ही.के.नायता , नोडल अधिकारी ,कृषि विस्तार अधिकारी श्री पद्माकर सगर, श्री राजेंद्र सिंह आमलाबे, श्री अशोक जाट, श्री प्रेम प्रजापति, सुश्री नैंसी मित्तल, श्री प्रकाश प्रजापति, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ लाल सिंह ने किया गया। आभार प्रदर्शन कम्प्यूटर विशेषज्ञ श्रीमती गजाला खान ने किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: