राज्य कृषि समाचार (State News)

कलेक्टर ने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया

16 जून 2025, शाजापुर: कलेक्टर ने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया – कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने गत दिनों  जिला मुख्यालय के कृषि उपज मण्डी स्थित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने स्वयं मृदा परीक्षण करने वाले सभी यंत्रों को देखा एवं मृदा परीक्षण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने अब तक जिले में कितने किसानों के खेत का मृदा परीक्षण हुआ है , उसकी  प्रविष्टि रजिस्टर का अवलोकन किया। कलेक्टर ने ऑनलाइन मृदा स्वास्थ्य कार्ड पोर्टल पर की जाने वाली प्रविष्टि  एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मृदा का परीक्षण सही तरीके से करें एवं इसकी रिपोर्ट किसानों को उपलब्ध कराएं। इस दौरान कलेक्टर ने जिला विपणन प्रबंधक से उर्वरक के भण्डारण एवं उठाव के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग के नेतृत्व में शाजापुर जिला मुख्यालय पर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला संचालित की जा रही है। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में कृषकों द्वारा खेत से लाई गई मृदा का परीक्षण होता है उसके बाद रिपोर्ट कृषकों को उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, जिला विपणन प्रबंधक श्रीमती जेनिफर खान, मण्डी सचिव श्री भगवान सिंह परिहार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री विष्णु मर्सकोले सहित मृदा परीक्षण करने वाले कृषि अधिकारी भी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements