कलेक्टर दमोह ने हटा में खाद वितरण केंद्र का लिया जायजा
20 नवंबर 2024, दमोह: कलेक्टर दमोह ने हटा में खाद वितरण केंद्र का लिया जायजा – कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर गत दिनों आकस्मिक भ्रमण के दौरान हटा के खाद वितरण केंद्र का जायजा लिया, और किसानों से रूबरू हुए।
यहां पर बनाये गये चार खाद वितरण काउंटर में जाकर वितरण व्यवस्था को देखा किस तरह से वितरण किया जा रहा है और किसानों से भी चर्चा की। उन्होंने किसानों से पूछा कि खाद वितरण में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है, यदि है तो बताएं, किसानों ने संतोष जताते हुए कहा कि कूपन का वितरण किया जा रहा है, हम सभी को कूपन मिल गया है और खाद भी मिल रही है। इस दौरान दो किसानों ने कलेक्टर श्री कोचर के समक्ष अपनी पुरानी बही बताते हुए कहा कि इसमें खाद नहीं मिल रहा है। उन्होंने तत्काल ही उन किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि लोकसेवा केंद्र में आवेदन कर दें वहां से आपको नई बही मिल जाएगी और तहसीलदार के हस्ताक्षर भी हो जाएंगे। मौके पर तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर सोयाबीन खरीदी केंद्र पहुंचे और व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार खरीदी सुनिश्चित की जाए, खरीदी के लिए किसानों को किस तरह से अपने अनाज को तैयार करके लाना है, सोयाबीन में मॉइश्चराइजर आदि के संबंध में प्रचार प्रसार करने के लिए भी कहा। उन्होंने सर्वेयर जो यहां पर खरीदी में संलग्न किए गए हैं, से चर्चा की, माप यंत्रों आदि का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां पर मौजूद किसानों ने भी अपनी बात रखी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: