राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषक हित में कृषि गतिविधियां साझा करेंगे सीआईएई एवं कृषक जगत

सीआईएई और कृषक जगत के मध्य हुआ एमओयू

14 जनवरी 2025, भोपाल: कृषक हित में कृषि गतिविधियां साझा करेंगे सीआईएई एवं कृषक जगत – मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कृषक हित में कृषि संबंधी विभिन्न गतिविधियों का प्रचार-प्रसार एवं नई तकनीकों की जानकारी अंतिम छोर के किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत एवं केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (सी.आई.ए.ई.) भोपाल के मध्य एमओयू किया गया। इस एमओयू पर केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान के निदेशक डॉ. सी.आर. मेहता एवं कृषक जगत के संपादक श्री सुनील गंगराड़े ने एक गरिमामय कार्यक्रम में हस्ताक्षर किये।

सीआईएई में हुए इस कार्यक्रम में निदेशक डॉ. मेहता ने कृषक जगत की प्रशंसा करते हुए कहा कि 78 वर्षों से प्रकाशित हो रहा कृषक जगत निरन्तर कृषकों की सेवा करता आ रहा है। लगभग 40 वर्षों से मैं स्वयं इससे रूबरू हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि संस्थान की गतिविधियां, वैज्ञानिकों के उपयोगी लेख एवं कृषि यंत्रों की नई-नई तकनीकी जानकारी कृषक जगत के माध्यम से किसानों तक पहुंचेगी। डॉ. मेहता ने कहा कि किसानों तक समय पर जानकारी पहुंचने से उनमें जागरुकता आएगी तथा तकनीक का उपयोग कर वे अपना उत्पादन बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से भी कृषक जगत शीघ्रता से जानकारी का आदान-प्रदान कर प्रचार-प्रसार कर सकेगा।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में कृषक जगत के संपादक श्री गंगराड़े ने आभार मानते हुए सीआईएई को भरोसा दिलाया कि पूर्व में भी कृषक जगत सीआईएई की गतिविधियां, तकनीकी जानकारी प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा है। अब एमओयू होने से कृषि विस्तार की गतिविधियों को बल मिलेगा और अंतिम छोर के अंतिम किसान तक उपयोगी जानकारी आसानी से पहुंचेगी।

इस अवसर पर सीआईएई के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. उदय आर बडगावकर, डॉ. भूषण बाबू, डॉ. प्रकाश पी अम्बलकर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ. राव ने आभार माना।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement