शाजापुर जिले की मंडियों में 7441 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई
14 नवंबर 2024, शाजापुर: शाजापुर जिले की मंडियों में 7441 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई – कृषि उपज मंडी समिति शाजापुर सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर मंडी में सोयाबीन की कुल आवक 2175 क्विंटल हुई। जिसका न्यूनतम भाव 3080 रूपये, उच्चतम 4485 रूपये तथा मॉडल भाव 4101 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
शुजालपुर मंडी में कुल आवक 2152 क्विंटल दर्ज की गई, जिसका न्यूनतम भाव 3000 रूपये, उच्चतम 4590 रूपये तथा मॉडल भाव 4200 रूपये प्रति क्विंटल रहा। कालापीपल मंडी में कुल आवक 1666 क्विंटल हुई, जिसका न्यूनतम भाव 3000 रूपये, उच्चतम 4350 रूपये तथा मॉडल भाव 4110 रूपये प्रति क्विंटल रहा। अकोदिया मंडी में कुल आवक 779 क्विंटल, न्यूनतम भाव 3000 रूपये, उच्चतम 4260 रूपये तथा मॉडल भाव 4100 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
इसी प्रकार बेरछा मंडी में कुल आवक 40 क्विंटल, न्यूनतम भाव 3000 रूपये, उच्चतम भाव 4200 रूपये तथा मॉडल भाव 4100 प्रति क्विंटल रहा। मक्सी मंडी में कुल आवक 629 क्विंटल, न्यूनतम भाव 3000, उच्चतम 4501 तथा मॉडल भाव 4210 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: