मुख्य सचिव श्री जैन ने अधिकारियों से कहा – मध्यप्रदेश विकास के लिए टीमवर्क से काम करें
04 अक्टूबर 2024, भोपाल: मुख्य सचिव श्री जैन ने अधिकारियों से कहा – मध्यप्रदेश विकास के लिए टीमवर्क से काम करें – मध्यप्रदेश के नवागत मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बैठक की। बैठक में उन्होंने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से विकसित मध्यप्रदेश के रोडमैप पर चर्चा की। श्री जैन ने अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने और राज्य की आय बढ़ाने के लिए नए संसाधनों की तलाश पर जोर दिया।
श्री जैन ने बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए योजनाओं में आने वाली समस्याओं के समाधान की बात की। उन्होंने कहा कि योजनाओं पर निर्णय लेने से पहले विस्तृत विचार-विमर्श किया जाए ताकि बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।
मुख्य सचिव ने राज्य के विकास के लिए भारत सरकार के अधिकारियों से सतत संपर्क बनाए रखने की बात कही और सभी विभागों का एक मास्टर डाटा-बेस तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की योजनाओं और सुझावों पर चर्चा की।
उद्यानिकी फसलों में प्र-संस्करण नीति, जल संसाधन योजनाएं, गौशाला, फोरेंसिक जांच, टाइगर रिजर्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के डाटा सेंटर सहित विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों ने जानकारी दी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: