राज्य कृषि समाचार (State News)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बड़ा फैसला: मध्यप्रदेश के राशन में भी शामिल होगा श्रीअन्न, जानें और क्या ऐलान हुए

03 अगस्त 2024, भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बड़ा फैसला: मध्यप्रदेश के राशन में भी शामिल होगा श्रीअन्न, जानें और क्या ऐलान हुए – मध्यप्रदेश केमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वितरित होने वाली राशन सामग्री में ज्वार, बाजरा, रागी जैसे श्रीअन्न को शामिल किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय किसानों से अनाज लेने और प्रक्रिया में स्व-सहायता समूहों को जोड़ने पर विचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जारी पर्चियों के पात्रता सर्वे की भी निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नापतौल विभाग के अमले की यूनिफार्म तय की जाए और अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना की व्यवस्था के आधार पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने राज्य स्तर पर गैस कार्पोरेशन गठित करने की आवश्यकता बताई ताकि पाइप लाइन द्वारा रसोई गैस की आपूर्ति की जा सके। उन्होंने दलहन उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए नीति बनाने और बिना मौसम की धान व मूंग के उत्पादन को हतोत्साहित करने के लिए किसानों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से किसान सम्मेलन और कृषि विशेषज्ञों के साथ परिचर्चाएं आयोजित करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम, फोर्टिफाईड चावल, शक्कर एवं नमक वितरण, अनुसूचित जाति जनजाति विद्यार्थियों को रियायती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने, वन-नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री राशन आपके ग्राम योजना, मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को 450 रूपए में गैस रिफिल उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री जनमन मिशन, गेहूं उपार्जन की स्थिति और लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए जारी गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्रीमती रश्मि अरुण शमी, प्रमुख सचिव वित्त श्री मनीष सिंह तथा अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement