राज्य कृषि समाचार (State News)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी करेंगे सड़क और पुल निर्माण पर दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ

19 अक्टूबर 2024, भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी करेंगे सड़क और पुल निर्माण पर दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ –  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी भोपाल में 19-20 अक्टूबर को दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ करेंगे, जिसका उद्देश्य सड़क और पुल निर्माण में नवीनतम तकनीकों और सामग्रियों पर विचार-विमर्श करना है। इस सेमिनार का आयोजन भारतीय सड़क कांग्रेस और मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।

दो दिनों तक चलने वाले इस सेमिनार में विशेषज्ञ सड़क निर्माण की नई तकनीकों और ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) अनुबंधों के निष्पादन पर अपने अनुभव साझा करेंगे। सेमिनार के पहले दिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में नई तकनीकों के कार्यान्वयन, पुल निर्माण में नई मशीनरी के उपयोग, और सड़क निर्माण में सीमांत सामग्रियों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, सड़क सुरक्षा और आईटी तकनीकों के जरिए परियोजनाओं की मॉनिटरिंग पर भी जोर दिया जाएगा।

दूसरे दिन ईपीसी अनुबंधों की संरचना, शेड्यूलिंग और ठेकेदारों की भूमिका पर गहन मंथन होगा। सेमिनार में अनुबंधों से जुड़े विवादों के समाधान पर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें सरकार और निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों की भागीदारी होगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements