राज्य कृषि समाचार (State News)

कलेक्टर ने किया अरहर के पूसा-16 और परंपरागत बीज के खेतों का निरीक्षण

23 अक्टूबर 2024, झाबुआ: कलेक्टर ने किया अरहर के पूसा-16 और परंपरागत बीज के खेतों का निरीक्षण – कलेक्टर नेहा मीना द्वारा धामनी चमना ग्राम में युवा कृषक श्री नीतेश डामोर जिनके खेत में  पूसा -16 और श्री धन सिंह डामोर जिनके खेत में परंपरागत बीज के तुलनात्मक अध्ययन के लिए निरीक्षण किया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा श्री नीतेश डामोर से अरहर के सम्बन्ध  में  चर्चा की। श्री नीतेश ने बताया कि  उन्हें कृषि विभाग से  अधिकारियों  के माध्यम से  पूसा -16 के सम्बन्ध में जानकारी दी  गई  और उसके द्वारा इस वर्ष पूसा  – 16 की बुआई की गई । साथ ही श्री धन सिंह डामोर के खेत में लगी अरहर के परम्परागत बीज का अवलोकन किया। चर्चा में कलेक्टर को बताया गया कि  पूसा -16 में रोपण विधि से बुआई होती है जबकि परम्परागत रूप में बीज की बुवाई की जाती है।

  इसी के साथ कलेक्टर नेहा मीना कपास के खेत का अवलोकन किया एवं युवा कृषक से पिछले वर्ष की फसल एवं बचत के सम्बन्ध में चर्चा की। कलेक्टर ने युवक से कहा कि कृषि सम्बन्धी जानकारी अपने  मोबाइल  के माध्यम से भी प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने चर्चा के दौरान युवक से कहा कि कृषि सम्बन्धी कोई समस्या हो तो  बताइए  जिस पर  युवक द्वारा राणापुर के प्राइवेट खाद व्यापारी के सम्बन्ध में बताया गया कि खाद का अधिक भाव लिया गया, जिसके सम्बन्ध में कलेक्टर ने उप संचालक कृषि से स्वयं दुकान पर जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कहा। इस दौरान इस दौरान उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, उप संचालक कृषि आत्मा श्री जी.एस.त्रिवेदी, राणापुर विकास खंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements