सहकारी बैंक के कालातीत ऋणों की वसूली के लिए छिंदवाड़ा कलेक्टर सख्त
04 दिसंबर 2024, छिंदवाड़ा: सहकारी बैंक के कालातीत ऋणों की वसूली के लिए छिंदवाड़ा कलेक्टर सख्त – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिन्दवाड़ा की 26 शाखाओं के विकासात्मक कार्यों व विभिन्न योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति तथा प्रगति की समीक्षा कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को सायंकाल में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में की। कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री सिंह द्वारा समीक्षा के दौरान विकासात्मक कार्यों की प्रगति में पिछड़ी शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को ऋण वितरण, अमानत वृद्धि, ऋण वसूली में प्रगति लाने के कड़े निर्देश दिये गये। इस समीक्षा बैठक में उप आयुक्त सहकारिता श्री जी.एस. डेहरिया, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के.जैन सहित सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित शाखा प्रबंधकों को शाखाओं से संबद्ध समितियों में पर्याप्त उर्वरक भंडारण, वितरण के साथ-साथ कृषकों को प्राथमिकता के आधार पर उनकी पात्रता के अनुसार समस्त क्षेत्रों में ऋण वितरण के भी निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी शाखा प्रबंधक अतिरिक्त प्रयास के साथ कार्य करें, यदि कोई समिति प्रबंधक सहयोग नहीं कर रहा है तो उनकी जानकारी दें। खरीफ ऋण वितरण में परासिया, रोहनाकला, कृषि शाखा और तामिया की स्थिति अच्छी नहीं है, अगले सीजन में स्थिति सुधारें। बैंक का डिपॉजिट बढ़ाने के लिए बड़े खाताधारकों और शासकीय विभागों के खाते खोलने के लिए प्रयास करें। इसी तरह ऋण वसूली में भी अतिरिक्त प्रयास करें। यह शाखा प्रबंधकों की पहली बैठक है, इस बार हिदायत दी जा रही है, आगे से लापरवाही पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब शाखा प्रबंधकों के कार्यों की समीक्षा प्रत्येक माह की जाएगी। आगामी समय में सभी 143 सहकारी समितियों के प्रबंधकों की भी बैठक की जाएगी।
दिसंबर में 30 प्रतिशत ऋण वसूली का लक्ष्य – कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री शीलेन्द्र सिंह ने अल्पकालीन फसल ऋण वसूली की शाखावार समीक्षा करते हुये जिले के कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने के लिये माह दिसंबर में अल्पकालीन ऋणों की न्यूनतम 30 प्रतिशत ऋण वसूली के भी निर्देश दिये जिसकी समीक्षा आगामी बैठक में की जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: