राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ बनेगा धान, सब्जी और फलों का कटोरा: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

13 जनवरी 2025, रायपुर: छत्तीसगढ़ बनेगा धान, सब्जी और फलों का कटोरा: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान –  केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ केवल धान का ही नहीं, बल्कि सब्जी और फलों का भी कटोरा बनेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी और बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएँ चला रही है। मंत्री चौहान ने यह बात दुर्ग जिले के ग्राम खपरी में आयोजित तीन दिवसीय किसान सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर कही। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अध्यक्षता की।

किसानों को मिला 203 करोड़ का प्रोत्साहन

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए 203 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन एवं अनुदान जारी किया गया है। उन्होंने किसानों से अरहर, मूंग, उड़द जैसी फसलों के उत्पादन और प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की अपील की। इस मौके पर प्रगतिशील किसान संघ द्वारा निर्मित भवन का लोकार्पण और प्रशिक्षण केंद्र का भूमिपूजन भी किया गया।

किसान सम्मेलन के दौरान प्रयागराज महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जियों से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री का सम्मान गजमाला और स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्रगति में केंद्र सरकार का बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों को 3100 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी का लाभ मिल रहा है। पिछले साल 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी, जबकि इस साल यह आँकड़ा 160 लाख मीट्रिक टन तक पहुँचने का अनुमान है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं और सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान मेहनती हैं और नई-नई कृषि तकनीकों को अपनाकर उत्पादन बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements