राज्य कृषि समाचार (State News)

डिफाल्टर किसान बिना ब्याज के मूलधन जमा कर सकेंगे

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री सुंदरलाल पटवा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मण्डीदीप में अंत्योदय-सह-स्व-रोजगार मेले में कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। श्री चौहान ने मेले में सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं से भी 33 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के लिए नई समाधान योजना बनाई जा रही है। इसमें डिफाल्टर किसानों को मूलधन की किश्त बनाकर शून्य प्रतिशत ब्याज पर जमा करने का अवसर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसानों को उपज का सही मूल्य दिलाने के लिये भावांतर योजना बनाई गई है। इस योजना में चार हजार किसानों को अभी तक 400 करोड़ की भावांतर राशि का भुगतान किया गया है।

Advertisements