Chhattisgarh: खरीफ सीजन के लिए किसानों ने 87% खाद और 97% बीज का किया उठाव
09 जुलाई 2025, भोपाल: Chhattisgarh: खरीफ सीजन के लिए किसानों ने 87% खाद और 97% बीज का किया उठाव – खरीफ सीजन 2025 के लिए किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयास रंग ला रहे हैं। राज्य के बलौदाबाजार जिले की 129 सहकारी समितियों के माध्यम से अब तक किसानों को 33,926 मीट्रिक टन खाद और 29,493.50 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। यह वितरण क्रमशः कुल लक्ष्य का 87% खाद और 97% बीज दर्शाता है।
उर्वरक और बीज भंडारण की स्थिति
उप संचालक कृषि विभाग ने बताया कि जिले में खरीफ 2025 के लिए जिले में सहकारी समितियों में रासायनिक उर्वरक का कुल लक्ष्य 58,136 मीट्रिक टन तय किया गया है, जिसके विरुद्ध 38,760 मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण किया जा चुका है। इसी प्रकार बीज का कुल भंडारण 30,704.60 क्विंटल किया गया है, जिसमें से 29,493.50 क्विंटल बीज का वितरण किसानों को किया जा चुका है।
प्रशासन की निगरानी में सुचारु व्यवस्था
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार खाद और बीज का भंडारण समय पर किया गया, ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। किसानों को समय पर और आवश्यकता अनुसार खाद-बीज उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह व्यवस्थाएं खरीफ सीजन में कृषि कार्यों को गति देने के साथ किसानों को लागत में राहत और बेहतर उत्पादन की ओर ले जा रही हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: