राज्य कृषि समाचार (State News)

विदिशा जिले में उपार्जन कार्यो का केन्द्रीय दल ने लिया जायजा

10 अप्रैल 2024, विदिशा: विदिशा जिले में उपार्जन कार्यो का केन्द्रीय दल ने लिया जायजा – विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए संचालित व्यवस्था का मंगलवार को केन्द्रीय दल के सदस्यों द्वारा उपार्जन  केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया गया है। एफसीआई के कार्यकारी निदेशक श्री ए जोशी तथा एफसीआई के जनरल मैनेजर श्री विशेष  गढ़पाले  के द्वारा संयुक्त रूप से विदिशा जिले के गेहूं उपार्जन केन्द्र क्रमशः बागरोद, अटारी खेजडा, सुआखेडी, भदार बडागांव एवं ठर्र का जायजा लिया गया ।

उपार्जन  केंद्रों  के निरीक्षण दौरान केन्द्रीय दल के सदस्यों व कार्यकारी निदेशक श्री जोशी ने खरीदी भुगतान,  किसानों  को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं तथा उपार्जित गेहूं  की गुणवत्ता के परीक्षण हेतु निर्धारित  मापदंडों  का अपने समक्ष प्रयोग  किया  गया । श्री जोशी और श्री गढ़पाले  ने उपार्जन केंद्रों पर मौजूद  किसानों  से भी संवाद कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए । चर्चा के उपरांत उनके द्वारा उपार्जन व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया गया ।  इस दौरान उन्होंने विभिन्न मंडियों में  गेहूं के दाम की जानकारी प्राप्त कर उपार्जन दरों  की क्रॉस  मॉनिटरिंग  भी की ।

इस अवसर पर  गेहूं समर्थन मूल्य पर क्रय करने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी व जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू, किसान कल्याण कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपडिया,  को – ऑपरेटिव  बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम एवं एफसीआई के अधिकारियों के अलावा तहसीलदार समेत अन्य  विभागों  के अधिकारी मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement