राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में अब तक 38 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवर

धान की बोनी 86 फीसदी पूरी

3 अगस्त 2021, रायपुर । छत्तीसगढ़ में अब तक 38 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवर – छत्तीसगढ़ में अब तक खरीफ की बुवाई 38 लाख हेक्टेयर में कर ली गई है जबकि गत वर्ष इस समय तक 42 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बोनी हो गई थी। इस वर्ष बुवाई अब तक लक्ष्य के विरुद्ध 79 फीसदी है। राज्य में मानसून की स्थिति भी बेहतर है। अब तक 583 मि.मी. वर्षा हो चुकी है जो गत वर्ष अब तक हुई वर्षा की तुलना में लगभग 30 मि.मी. अधिक है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में इस वर्ष 48 लाख 20 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलें लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध 2 अगस्त तक 38 लाख 17 हजार हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है। यह बुवाई गत वर्ष की तुलना में लगभग साढ़े 4 लाख हेक्टेयर कम है। क्योंकि गत वर्ष इस अवधि में 42 लाख 75 हजार हेक्टेयर में बुवाई हो गयी थी। राज्य की प्रमुख फसल धान की बुवाई लगभग 86 फीसदी कर ली गई है। 36.95 लाख हे. लक्ष्य के विरुद्ध 31.64 लाख हेक्टेयर में धान बोई गई है। अन्य फसलों में अब तक मक्का 1.88 लाख हेक्टेयर में, कोदो कुटकी 45.57 हजार हेक्टेयर में, अरहर 99.25 हजार हेक्टेयर में, मूंग 7.99 हजार, उड़द 97.73 हजार, मूंगफली 48.28 हजार एवं सोयाबीन 50.05 हजार हेक्टेयर में बोई गई है।

जानकारी के मुताबिक अब तक राज्य में कुल अनाज फसलें 40.55 लाख हे. लक्ष्य के विरुद्ध 33.98 लाख हेक्टेयर में, दहलनी फसलें 3.76 लाख हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 2.08 लाख हेक्टेयर में एवं तिलहनी फसलें 2.55 लाख हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 1.18 लाख हेक्टेयर में बोई गई है।

छ.ग. में प्रमुख खरीफ फसलों की बुवाई स्थिति

2 अगस्त 2021 तक (इकाई- 000 हे. में)

फसल  लक्ष्य बुवाई
धान बोता  2545.42 2462.22
धन रोपा 1150 702.58
धान योग 3695.42 3164.8
मक्का 258.23 188.03
कोदो कुटकी एवं अन्य 101.84 45.57
अरहर 139.67 99.25
मूंग 22.05 7.99
उड़द  180.34 97.73
मूंगफली 60 48.28
सोयाबीन 110 50.05

 

Advertisements