विदिशा में उपार्जन केन्द्रों व उर्वरक विक्रय व्यवस्था का लिया जायजा
16 दिसंबर 2024, विदिशा: विदिशा में उपार्जन केन्द्रों व उर्वरक विक्रय व्यवस्था का लिया जायजा – विपणन संघ के प्रबंध संचालक श्री आलोक कुमार सिंह और कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने गुरुवार को जिले में जारी उपार्जन कार्यों तथा उर्वरक विक्रय व्यवस्था का भ्रमण कर जायजा लिया है।
इस दौरान विदिशा जिले में विपणन संघ के नवीन कार्यालय निर्माण, कृषकों को सुगमता से खाद वितरण किए जाने हेतु कृषक विश्राम शेड निर्माण, उर्वरक की उपलब्धता एवं सोयाबीन उपार्जन केंद्र बर्रीघाट, गमाखर अजय वेयर हाउस पर खरीदी व कृषकों के भुगतान की समीक्षा की गई। कृषकों से संवाद कर कहीं कोई समस्या तो नहीं की जानकारी भी ली गई। इसके पश्चात ग्राम पांझ में प्राकृतिक खेती की समीक्षा एवं निरीक्षण किया गया।
भ्रमण के दौरान एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, मुख्य अभियंता विपणन संघ श्री कुशल पंमनानी, उपसंचालक कृषि श्री केएस खपेड़िया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक विदिशा श्री विनय प्रकाश सिंह एवं जिला विपणन अधिकारी कल्याण सिंह के साथ मौजूद थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: