राज्य कृषि समाचार (State News)

केंद्र ने खरीफ सत्र के लिए एनबीएस सब्सिडी घोषित की

01 मार्च 2024, इंदौर: केंद्र ने खरीफ सत्र के लिए एनबीएस सब्सिडी घोषित की – केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने  खरीफ सत्र 2024 (1 -4 -24 से  30 -9 -24 ) के लिए   किसानों को फॉस्फेट एवं पोटाश युक्त (पी एन्ड के ) फर्टिलाइज़र्स के लिए न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी ( एनबीएस ) की आज घोषणा कर दी  । सरकार ने  2024 के लिए एफसीओ और एनबीएस योजना के तहत कवर किए गए पी एंड के उर्वरकों के विभिन्न 28 ग्रेड पर उत्पादवार सब्सिडी दरों की घोषणा प्रति मैट्रिक टन  के आधार पर तय की है। इस बार सरकार ने 1 अप्रैल 2024से  उर्वरकों की तीन श्रेणियों को एनबीएस सब्सिडी में शामिल किया है। ये हैं – एनपीके 11 -30 -14 ( फोर्टिफाइड विथ मेग्नेशियम, ज़िंक , बोरोन एन्ड सल्फर ), यूरिया -एसएसपी  कॉम्प्लेक्स 5 -15 -0 -10  और  एसएसपी (0 -16 -0 -11 ( फोर्टिफाइड विथ मेग्नेशियम , ज़िंक और बोरोन )।

सरकार द्वारा  आगामी   खरीफ सत्र के लिए पोषक तत्वों नाइट्रोजन , फास्फोरस , पोटाश और सल्फर के लिए जारी एनबीएस (प्रति किलो न्यूट्रिएंट ) इस प्रकार है। एन – 47. 02 ,पी – 28 .72, के -2.38 और एस- 1. 89 रुपए प्रति किलो है। सिर्फ फास्फोरस  की सब्सिडी में 7.9 रुपए प्रति किलो की वृद्धि की है , जबकि नाइट्रोजन और पोटाश की दरें यथावत रखी हैं। पिछले खरीफ सत्र में एनबीएस  सब्सिडी एन – 47. 02 ,पी – 20 .82, के -2.38 और एस- 1. 89 रुपए प्रति किलो घोषित की गई थी।

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है कि एनबीएस सब्सिडी की सूची में 28 उर्वरकों की प्रति मैट्रिक टन दरें पृथक -पृथक  जारी की गई  हैं , इनमें मुख्यतः  डीएपी (18 -16 -0 -0 ) 21676 रु ,एमओपी (0 -0 -60 -0 )1427  रु , एसएसपी 0 -16 -0 -11 ) 4804 रु ,एनपीके (11 -30 -14 ) 14122  रु ,यूरिया एसएसपी कॉम्प्लेक्स (5 -15 -0 -10 ) 6849  रु ,एनपीएस (20 -20 -0 -13 ) 15395 रु , एनपीके (10 -26 -26 -0 ) 12788  रु और एनपी ( 20 -20 -0 -0 ) 15148 रु प्रति मैट्रिक टन  निर्धारित की गई है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement