यूपी में किसानों के लिए लगाए जाएंगे शिविर, ताकि योजना से वंचित न रहें
03 दिसंबर 2024, भोपाल: यूपी में किसानों के लिए लगाए जाएंगे शिविर, ताकि योजना से वंचित न रहें – यूपी में किसानों के लिए हर गांव में शिविर लगाए जाएंगे ताकि किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने से वंचित न रहे। दरअसल भारत सरकार ने सम्मान निधि प्राप्ति के लिए फार्मर रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया है लिहाजा यूपी की सरकार ने इसके लिए शिविर लगाने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि सम्मान निधि के अलावा फसली ऋण, फसल बीमा का मुआवजा जैसी अन्य सुविधाएं जो किसान को सरकार की ओर से दी जाती हैं, वे सभी इसी रजिस्ट्रेशन के बाद दी जा सकेगी। फार्मर रजिस्ट्री के लिए डीएम के आदेश पर यूपी के बांदा जिले के सभी गांवों में पंचायत भवन में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें किसान अपना आधार कार्ड, खतौनी और मोबाइल नंबर लेकर जरूर जाएं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। बांदा डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को जागरूक करने सहित शिविर आयोजन के संबंध में निर्देश दिए हैं। धानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करना जरूरी होगा। इसके लिए किसान सरकार के पोर्टल upfr.agristack.gov.in और मोबाइल ऐप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए भारत सरकार ने पोर्टल को 31 दिसंबर 2024 तक के लिए चालू कर दिया है। इसके अलावा नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: