राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषकों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी देने हेतु शिविर आयोजित

01 अप्रैल 2025, टीकमगढ़: कृषकों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी देने हेतु शिविर आयोजित – जिले की जनपद पंचायत जतारा की ग्राम सतगुवां में वित्तीय साक्षरता का विशाल स्तर पर  शिविर  का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में किसान भाई एवं  बहनें  उपस्थित रहीं।

कैंप में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, लोन, इत्यादि विभिन्न प्रकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही इनऑपरेटिव खातों से क्या नुकसान है एवं खाता ऑपरेटिव कराना एवं सही खाते के संचालन से क्या-क्या फायदे हैं के संबंध में बताया गया तथा साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई।

 इस  कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक से एलडीओ श्री धीरज गुप्ता ने विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, भारतीय स्टेट बैंक जतारा के शाखा प्रबंधक श्री महेश कुमार वर्मा की मुख्य भूमिका रही। आरोह फाउंडेशन से एफ सी श्री वकील मोहम्मद अंसारी एवं सीएसपी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements