सोयाबीन उपार्जन में सहयोग नहीं करने वाले वेयर हाउस को करें ब्लैक लिस्ट- कलेक्टर राजगढ़
30 अक्टूबर 2024, राजगढ़: सोयाबीन उपार्जन में सहयोग नहीं करने वाले वेयर हाउस को करें ब्लैक लिस्ट- कलेक्टर राजगढ़ – सोयाबीन उपार्जन में सहयोग नहीं करने वाले वेयर हाउस को एमडी से अनुमति लेकर ब्लैक लिस्टेड किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्टोरेट में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह उपस्थित थे। ।
सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा – बैठक में मंडी सचिव ब्यावरा ने बताया कि जिले में अभी तक एक लाख 20 हजार मैट्रिक टन सोयाबीन जिले की मंडियों में आई है। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि आपके अनुभाग क्षेत्र में आदेश जारी करें कि कोई भी व्यापारी जिन्होंने सोयाबीन का स्टॉक वेयर हाउस में कर रखा है। वह अनुविभागीय राजस्व अधिकारी से अनुमति लेकर ही सोयाबीन को वेयर हाउस से बाहर निकाले। यह सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें। सभी नोडल अधिकारी खरीदी केन्द्रों पर जाकर उपार्जन की व्यवस्था देखें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: