राज्य कृषि समाचार (State News)

भारतीय किसान संघ पांढुर्ना जिला इकाई का गठन

05 अगस्त 2024, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): भारतीय किसान संघ पांढुर्ना जिला इकाई का गठन – आज शनिवार को गायत्री मंदिर पांढुर्ना में आयोजित बैठक में भारतीय किसान संघ, जिला पांढुर्ना इकाई का गठन महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री श्री भरत पटेल एवं पुरनलाल शर्मा, सदस्यता प्रभारी एवं उपाध्यक्ष मध्यभारत प्रांत श्री सरदार पटेल, सदस्य प्रांतीय समिति डा. रमेश उसरेठी एवं प्रांतीय सदस्य श्री मेरसिंह चौधरी जिला निर्वाचन प्रभारी एवं किसानों की उपस्थिति में सभी की सहमति से किया गया।

बैठक में श्री राजकुमार जायसवाल अध्यक्ष, श्री पूरणसिंह खानवे, श्री झनकलाल बुताड़े और श्री रविशंकर धुर्वे उपाध्यक्ष, श्री खेमराज तितरे कोषाध्यक्ष, श्री नीरज दुबे मंत्री ,डॉ शैलेन्द्र पालीवाल, डॉ तेजराव गायकवाड़ और श्री सुनील वचले सहमंत्री, श्री गजानन पठाड़े प्रचार प्रमुख, श्री मोहन राऊत सह प्रचार प्रमुख, डॉ पन्नासे जैविक प्रमुख ,श्री प्रकाश डोंगरे सह जैविक प्रमुख, श्री किशोर उइके युवा वाहिनी प्रमुख ,श्री उमेश वानखड़े सह युवा वाहिनी प्रमुख, भूषणा हिवसे महिला संयोजिका प्रमुख ,माया सोनेकर सह महिला संयोजिका प्रमुख के अलावा श्री राजू चौधरी, श्री रामराव कालबांडे, श्री वासुदेव सातहाते ,श्री यशवंत बारंगे, श्री प्रकाश सिरसकर, श्री लक्ष्मण कपले, श्री गंगाधर गोरे, श्री दिगंबर मांगे, श्री प्रेमलाल चौधरी, श्री प्रकाश मल्होत्रा, श्री सुदीप सुरे और श्री पुरुषोत्तम कडु जिला सदस्य मनोनीत किए गए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements