राज्य कृषि समाचार (State News)

गोपाष्टमी पर श्रेष्ठ गौ पालकों का किया सम्मान

26 नवम्बर 2020, नागझिरी (खरगोन)। गोपाष्टमी पर श्रेष्ठ गौ पालकों का किया सम्मान ग्राम कालधा में गत दिनों गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया l गौ माता के पूजन के साथ शोभा यात्रा भी निकाली गई l इस मौके पर भारतीय किसान संघ द्वारा श्रेष्ठ गौ पालकों का सम्मान भी किया गया l जिले के अन्य गांवों में भी गोपाष्टमी पर्व मनाया गया l

भारतीय किसान संघ ग्राम समिति द्वारा कालधा में गोपाष्टमी पर्व मनाया गया l गौ माता को सजाकर उनका पूजन किया और डीप जलाए गए l 5 क्विंटल आटे के देसी घी /गुड़ से निर्मित लड्डू गायों को खिलाए गए l यह पर्व जिले के अन्य गांवों में भी मनाया गया l इस मौके पर भाकिसं पदाधिकारियों द्वारा ग्राम के श्रेष्ठ गौ पालक , बैल पालक और अच्छी खेती करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया l भाकिसं के जिलाध्यक्ष श्री श्याम सिंह पंवार ने किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया ल इस आयोजन में भाकिसं के तहसील अध्यक्ष कड़वा नांदिया ,तहसील मंत्री श्री नितेश सिंह मौर्य ,जिला जैविक प्रमुख श्री गजानन बांके , गांव के वरिष्ठ श्री चुन्नीलाल गेंदर सहित अन्य किसानों ने सहभागिता की l

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर भीकनगांव विकास खंड में भाकिसं मालवा प्रान्त जिला खरगोन द्वारा संगठन की सदस्यता का अभियान शुरू किया गया l पहली सदस्यता श्री मोती बाबा सेवरी धाम , पोखर बुजुर्ग को दिलाई l यह अभियान एक माह तक चलाया जाएगा l इस दौरान जन जागरण के अलावा ग्राम समितियों का गठन कर किसानों को उनके अधिकारों और शोषण के खिलाफ जागरूक किया जाएगा l भीकनगांव तहसील में 20 हज़ार सदस्य बनाने का लक्ष्य है l इस अवसर पर संघ विभाग प्रचारक श्री राधेश्याम पाटीदार ,श्री दीपक शर्मा खरगोन संघ कारवां , वरिष्ठ किसान श्री भगवान सिंह गिरनारे बमनाला , श्री धन सिंह , श्री गोविन्द सिंह , श्री राधेश्याम पटेल आदि मौजूद थे l

महत्वपूर्ण खबर : आशंका के चलते मंडी में बढ़ी आवक, नहीं लगेगा लॉकडाउन

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement