हरदा कलेक्टर ने मुर्गी पालकों के दल को रवाना किया
30 जनवरी 2025, हरदा: हरदा कलेक्टर ने मुर्गी पालकों के दल को रवाना किया – हरदा जिले के मुर्गी पालकों का 40 सदस्यीय दल मंगलवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण भ्रमण के लिये नर्मदापुरम के केसला के लिए रवाना हुआ। इस दल को कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस प्रशिक्षण भ्रमण दल में स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलायें, ग्राम स्तरीय संगठन के अध्यक्ष व सचिव, पशु सखी, पैरावेट एवं आगा खान संस्था की टीम शामिल हैं । उल्लेखनीय है कि मनरेगा योजना अंतर्गत नवाचार के रूप में हरदा जिले में 60 मुर्गी घर बनाए गए थे, जो वर्तमान में सुचारु रूप से कार्यरत हैं।
इस अवसर पर उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ. एस. के. त्रिपाठी, ग्रामीण आजीविका मिशन के परियोजना प्रबन्धक श्री राधेश्याम जाट, आगा खान संस्था से भारती मालवीया भी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: