राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर कृषि मेले में बेरी नेचुरल हेल्थ ड्रिंक और मिलेट्स का रहा आकर्षण

03 अप्रैल 2025, जबलपुर: जबलपुर कृषि मेले में बेरी नेचुरल हेल्थ ड्रिंक और मिलेट्स का रहा आकर्षण – नवीनतम कृषि तकनीक के प्रति जागरूकता के लिये कृषि विभाग द्वारा गत दिनों आयोजित दो दिवसीय संभागीय मिलेट्स फेस्टिवल सह कृषि मेला में बेरी नेचुरल हेल्थ ड्रिंक मुख्‍य आकर्षण का केन्द्र रहा। मेले में फसल विधि करण और तकनीकी खेती से कृषकों को लाभान्वित करने के लिए कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए । ज्यादातर स्टॉल  मिलेट्स  से संबंधित  थे ।

इस कृषि मेले में  टीकमगढ़ जिला से मान्यता नेचुरल फूड प्रोसेसिंग प्रायवेट लिमिटेड माड़ूमर के देशी बेर से निर्मित बेरी नेचुरल हेल्थ एंड ड्रिंक्स अपने खास स्वाद के कारण मेले में आकर्षण का केन्द्र रहा। बेरी नेचुरल हेल्थ एंड ड्रिंक्स के विक्रेता ने बताया कि यह केमिकल मुक्त जैविक पेय है जिसमें आयरन, विटामिन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर तथा शुगर फ्री भी है।  इस पेय से जहां तुरंत ऊर्जा तो मिलती ही है वहीं उदर विकार में फायदा, लू और गर्मी से राहत के साथ आयरन की कमी की पूर्ति कर प्रति रक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। साथ ही हार्ट को भी हेल्दी रखने में सहयोगी है।

संभागीय मिलेट्स  फेस्टिवल सह कृषि मेला  में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व प्रदेश से बड़ी संख्या में आए  विक्रेताओं ने  अपने कृषि उत्पादों व यंत्रों  का प्रदर्शन किया। जो लोग लघु धान्य फसल मिलेट्स को कभी सस्ता अनाज समझकर उससे दूरी बनाए रखे थे, मिलेट्स मिशन से जागरूकता होने पर आज मिलेटस सस्ता अनाज से ऊपर उठकर महंगे अनाजों की श्रेणी में आने से लोगों का रुझान उन्हें खरीदने में दिखाई दिया।  लोगों ने मेले में मिलेट्स को महंगे दामों में भी खरीदने  में रुचि दिखाई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements