बड़वानी जिले को 3 रैक से प्राप्त होगा 1625 मी टन यूरिया
29 जुलाई 2025, बड़वानी: बड़वानी जिले को 3 रैक से प्राप्त होगा 1625 मी टन यूरिया – जिले के किसानों को उनकी आवश्यकता एवं मांग अनुसार उर्वरक उपलब्धता हेतु वरिष्ठालय को मांग भेजते हुए भेजते हुए उर्वरक उपलब्ध कराने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं । वर्तमान में विपणन संघ के डबल लॉक केंद्रो एवं सहकारी समितियां में यूरिया 22584 मी टन, डीएपी 4671 मी . टन, एनपीके 9241 टन, पोटाश 2984 मी . टन सुपर फास्फेट 18008 मी . टन अमोनियम सल्फेट 112 मी . टन संस्थागत कुल 57600 मी . टन एवं निजी क्षेत्र में यूरिया 7296 मी . टन, डीएपी 626 मी . टन, एनपीके 3802 टन, पोटाश 742 मी . टन सुपर फास्फेट 14964 मी . टन अमोनियम सल्फेट 193 मी . टन निजी क्षेत्र कुल 27613 मी . टन का भंडारण कराया गया है।
इस प्रकार जिले में कुल खरीफ सीजन का लक्ष्य 112700 मी . टन के विरुद्ध 85213 मी . टन का भंडारण कर 75602 मी . टन का वितरण किया गया है। जिले को रेक पॉइंट खंडवा एवं इंदौर से इफको,कोरोमंडल एवं एचयूआरएल कंपनी का विपणन संघ को यूरिया 800 मी . टन एवं एनपीके 100 मी . टन प्राप्त होगा। इसी प्रकार जिले की समितियों सिलावद, अंजड़, मंडवाड़ा, दवाना, ब्राह्मणगांव, ठीकरी, सौंदूल, तलवाड़ा बुजुर्ग, भवती , बोकराटा, राजपुर, सनगांव, दानोद, सेंधवा, जामली, जुलवानिया, मेहतगांव, बाबदड, मालवन, दोंदवाड़ा, मोयदा, राखी खुर्द 750 मी . टन एवं एमपी एग्रो 75 मी . टन प्राप्त होगा इस प्रकार कुल 1625 मी टन उपलब्ध होगा ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: