राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: बेहतर कार्य करने वाले मिलर्स को मिलेगा प्रोत्साहन, लापरवाही पर कार्रवाई- खाद्य मंत्री श्री राजपूत

13 नवंबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: बेहतर कार्य करने वाले मिलर्स को मिलेगा प्रोत्साहन, लापरवाही पर कार्रवाई- खाद्य मंत्री श्री राजपूत –  मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने मिलर्स नीति और धान, ज्वार, बाजरा की उपार्जन नीति की समीक्षा करते हुए मिलर्स के कामकाज में सुधार पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जो मिलर्स नियमानुसार और समय पर काम करते हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और लापरवाही बरतने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई हो। मंत्री ने मिलर्स को समय पर धान की मिलिंग कर एजेंसियों को चावल जमा कराने का निर्देश दिया, साथ ही लापरवाही करने पर उनकी अमानत राशि जब्त करने के संकेत भी दिए।

श्री राजपूत ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद होनी चाहिए और सुविधायुक्त केन्द्रों की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए उनकी तस्वीरें मंगवाई जाएं। उन्होंने क्वालिटी कंट्रोल पर ध्यान देने, गुणवत्ता चेक के सर्वेयर पर नजर रखने और नया सर्वेयर कैडर तैयार करने का भी सुझाव दिया। मंत्री ने पड़ोसी राज्यों से लाए जाने वाले अवैध उत्पादों की रोकथाम और सभी नापतौल उपकरणों का प्रमाणीकरण कराने के निर्देश दिए।

नए सहयोग के साथ सरल और सुरक्षित उपार्जन व्यवस्था

बैठक में केन्द्र सरकार की संस्थाएं, नेशनल कन्ज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन (एनसीसीएफ) और केन्द्रीय भण्डार को उपार्जन कार्य से जोड़ने पर भी विचार हुआ। मंत्री ने कहा कि उपार्जन कार्य को सुचारू बनाने के लिए छोटे और बड़े मिलर्स तथा पहली बार शामिल हो रहे केन्द्र सरकार के संस्थानों को एक अनुकूल और सहयोगात्मक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन और नागरिक आपूर्ति निगम से एक-एक अधिकारी को नोडल ऑफिसर के रूप में नियुक्त करने का भी प्रस्ताव रखा गया है।

अनाज परिवहन और सफाई में सुधार के लिए नई पहल

बैठक में बताया गया कि उपार्जन केन्द्र से मिलर्स या गोदाम तक अनाज की सटीक जानकारी के लिए मैपिंग की जाएगी। इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत मंडला से की जा रही है, जहां अनाज की सफाई मशीनों के जरिये होगी। इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी, आयुक्त खाद्य श्री सिबि चक्रवर्ती, एमडी नागरिक आपूर्ति निगम श्री पी.एन. यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements