राज्य कृषि समाचार (State News)

रविवार को भी फसल बीमा के लिए खुले रहेंगे बैंक और समितियां

29 अगस्त 2020, इंदौर: इंदौर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों की फसलों की बीमा किया जा रहा है। बीमा कराने के लिये किसानों की भीड़ आ रही है। इसके देखते हुये रविवार 30 अगस्त को भी फसल बीमा हेतु बैंक और समितियां खुली रहेंगी।

सम्बंधित खबर: कोई भी किसान फसल बीमा से वंचित नहीं रहे – बैंक मैनेजरों को निर्देश

उप संचालक कृषि श्री रामेश्वर पटेल ने बताया कि फसल बीमा हेतु रविवार को भी समितियां/बैंक खुले रहेंगे। बीमा करने के लिये अंतिम 2 दिन शेष है। बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा भी लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होने जिला सहकारी बैंक के सीईओ एवं एलडीएम को अधिक से अधिक किसानों के बीमा कराने के दिये निर्देश दिये है।

Photo credit: Adam Jones, Ph.D. – Global Photo Archive on VisualHunt.com / CC BY-SA

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *