राज्य कृषि समाचार (State News)

देवास, हरदा, रीवा में 2100 हेक्टेयर में होगा बाँस रोपण : डॉ. शाह

vijay-shah-van-matri

20 अगस्त 2022, भोपाल  देवास, हरदा, रीवा में 2100 हेक्टेयर में होगा बाँस रोपण : डॉ. शाह – वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना में बाँस उत्पादन के लिए चयनित देवास, हरदा और रीवा जिले में पिछले वर्ष 623 हेक्टेयर क्षेत्र में बाँस का रोपण कराया जा चुका है। इसमें कृषि क्षेत्र में 263 हेक्टेयर क्षेत्र तथा मनरेगा योजना में 360 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में बाँस-रोपण का कार्य शामिल है। इस वित्त वर्ष के लिए इन तीनों जिलों में 1100 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र, वन क्षेत्र में मनरेगा योजना से 250 हेक्टेयर क्षेत्र और वन विभाग की योजनाओं में 750 हेक्टेयर क्षेत्र में बाँस-रोपण का लक्ष्य दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

वन मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना में प्रदेश के 6 जिले चयनित किये गये हैं। इसमें बैतूल जिले में सागौन, आलिराजपुर एवं उमरिया जिले में महुआ और देवास, हरदा और रीवा जिले को बाँस उत्पादन के लिए शामिल किया गया है। बाँस के लिए चयनित इन तीन जिलों के लिए पाँच वर्षीय रोडमेप तैयार कर उपलब्ध बाँस संसाधनों के मुताबिक लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

महत्वपूर्ण खबर:हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने विकसित की सरसों की दो उन्नत किस्में

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement