राज्य कृषि समाचार (State News)

डिजिटल फ्रॉड से बचाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

28 अप्रैल 2025, उज्जैन: डिजिटल फ्रॉड से बचाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित –  उज्जैन जिले के ग्राम अजड़ावदा  में  अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा आइशर ग्रुप फाउंडेशन के सहयोग से वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल फ्रॉड से बचाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से आसपास के गांवों के किसानों को साइबर से हो रही धोखाधड़ी को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री नागेश चौरसिया, वरिष्ठ समाजसेवी श्री शैलेंद्र व्यास, संस्था उपाध्यक्ष श्री सचिन वर्मा, सेवानिवृत्त जिला प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र इंदौर श्री अशोक पांडे, गौरव चौधरी आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम  में डॉ योगेंद्र कौशिक ने अरुणोदय संस्था और आइसर ग्रुप फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आमजन और ग्रामीण क्षेत्रों में इस आर्थिक धोखाधड़ी से बचाने की बहुत अच्छी पहल है, जो गांव गांव जाकर साइबर से हो रही ठगी के लिए जागरूक कर रहे हैं। आज सोशल मीडिया के समय में जो लोग गांव में कम पढ़े लिखे होते हैं उनके साथ अधिकतर साइबर ठगी हो जाती है। ऐसे लोगों को इस बारे में बताना और समझाइश देना की बहुत जरूरत है। श्री शैलेंद्र व्यास श्री सचिन वर्मा श्री अशोक पांडे तथा जितेश दुबे ने संबोधित किया ।  मास्टर ट्रेनर श्री नीरज थोरात ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा, उज्जैन संभाग के 420 गांव में जाकर अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति एवं आयशर ग्रुप फाउंडेशन द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं साइबर धोखाधड़ी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

आरम्भ में अतिथियों का स्वागत ग्राम के पूर्व सरपंच श्री जुझार सिंह चंद्रावत, ग्राम के ही बड़े कृषक श्री मोहन सिंह पावदार, युवा कृषक राघवेंद्र कौशिक द्वारा  किया गया।  कार्यक्रम के अंत में सभी किसानों को संस्था द्वारा साइबर ठगी से बचने के लिए शपथ भी दिलाई गई और उपस्थित किसानों को साइबर जागरूकता किट वितरण की गई। इस अवसर श्री पीयूष आचार्य श्री धर्मेंद्र जायसवाल, श्री प्रांजल तिवारी, श्री दीपक बामनिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन एवं प्रशिक्षण श्री नीरज थोरात ने किया और आभार श्री जितेश दुबे ने

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement