हरदा में पशुपालन विभाग का जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
12 फ़रवरी 2025, हरदा: हरदा में पशुपालन विभाग का जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न – पशुपालन एवं पशुकल्याण जागरूकता अभियान अंतर्गत मंगलवार को जिला स्तरीय पशुपालन संगोष्ठी एवं पशुकल्याण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कृषि उपज मंडी हरदा में किया गया।
हरदा विधायक डॉ. आर. के. दोगने ने इस अवसर पर कहा कि किसान भाई खेती के साथ-साथ पशु पालन करके अपनी आय बढ़ा सकते है। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत ने उपस्थित पशुपालकों को पशुपालन की उन्नत तकनीक अपनाने की सलाह दी।कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा पशुपालन से संबंधित सभी विषयों पर उपयोगी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जिले की गौशाला संचालकों, पशु सखियों, गौसेवक, प्रगतिशील पशुपालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा के डॉ. मुकेश बकोलिया, कृषि विभाग के सहायक संचालक डॉ. भागवत सिंह, म.प्र. राज्य आजीविका मिशन के प्रतिनिधि एवं पशुपालन विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: