राज्य कृषि समाचार (State News)

राइस मिल के भौतिक सत्यापन में सामने आया गड़बड़झाला

28 जनवरी 2025, बालाघाट: राइस मिल के भौतिक सत्यापन में सामने आया गड़बड़झाला – कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा गत दिवस जिला उपार्जन समिति की बैठक में दिए निर्देशानुसार  गत दिनों  संयुक्त जांच दल द्वारा माँ कमला देवी राइस मिल गर्रा की जांच की गई।

 इस  संबंध  में जिला आपूर्ति अधिकारी  श्रीमती  ज्योति बघेल ने बताया कि मिल संचालक विशाल गंगवानी द्वारा 90 लॉट का अनुबंध कस्टम मिलिंग 2024-25 हेतु नागरिक आपूर्ति निगम से किया गया था। मिलर द्वारा शुक्रवार तक  19 लॉट धान का उठाव कर 10 लॉट सीएमआर नागरिक आपूर्ति निगम को जमा किया गया है। शेष धान का भौतिक सत्यापन करने पर मिल परिसर में 16.85 लॉट धान रखी  पाई गई । जांच के दौरान मिल में 7.85 लॉट (3399 क्विंटल) धान अधिक रखी  पाई गई ।

इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया कि 23 जनवरी गुरुवार को मिल संचालक द्वारा उपार्जन केंद्र लामता से 6 लॉट धान का उठाव किया गया था परंतु शुक्रवार तक मिल में खरीदी केंद्र की धान रखी  नहीं पाई गई । मौके पर पंचनामा बनाकर प्रकरण तैयार किया गया। जांच के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल आर्य, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार, मंडी सहायक उप निरीक्षक भानेश्वर तुरकर, गुणवत्ता निरीक्षक अरुण मिश्रा और हर्षित यादव मौजूद थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements