नवाचार देखने पहुंची कृषि वैज्ञानिकों व कृषि अधिकारियों की टीम
25 दिसंबर 2024, पांढुर्ना: नवाचार देखने पहुंची कृषि वैज्ञानिकों व कृषि अधिकारियों की टीम – पांढुर्णा कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा के निर्देशानुसार पांढुर्णा जिले के ग्राम राजना में कृषक श्री मुकेश साथहाथे के खेत में लगे 5 एकड़ में अरहर के साथ फूलगोभी की खेती का नवाचार देखने उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र चंदन गांव के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.डी.सी. श्रीवास्तव द्वारा कृषि अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया गया ।
कृषक श्री साथहाथे ने बताया कि खरीफ में मेड़ पर अरहर की फसल लगाई गई, साथ में अंतरवर्ती फसल के रूप में फूलगोभी की फसल भी लगाई थी, जिसमें खरीफ की फूलगोभी से लगभग 5 लाख का लाभ प्राप्त किया गया । रबी में पुनः फूलगोभी लगाई है, जिससे गोभी की फसल निकलना प्रारंभ है। साथ ही अरहर फसल किस्म बीडीएन-716 फ़सल बहुत अच्छी स्थिति में है, जिससे अनुमानित 6-8 क्विंटल प्रति एकड़ प्राप्त हो जायेगी । इस प्रकार किसान श्री साथहाथे 5 एकड़ खेत से अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे है । इस फील्ड विजिट में अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री दीपक चौरसिया, एसएडीओ श्री सुनील गजभिये, एईओ श्री विनोद लोखंडे, श्री पंकज पराड़कर एवं सुश्री साक्षी खरात उपस्थित थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: