राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू: किसानों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं पूरी

12 नवंबर 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू: किसानों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं पूरी – छत्तीसगढ़ में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी, और सभी जिलों में सहकारिता, मार्कफेड, एवं खाद्य विभाग इसकी तैयारी में जुटे हैं। किसानों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं

मुख्यमंत्री ने किसानों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सभी धान उपार्जन केंद्रों पर बारदानों, बैठने के लिए छायादार स्थान, पीने के पानी, और चबूतरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों के कलेक्टरों को धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खरीदी केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध हैं।

सहकारिता आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने अधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक में 12 नवंबर तक ट्रायल रन और सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला पंजीयक और जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के अधिकारियों से सुनिश्चित करने को कहा कि खरीदी के दौरान किसानों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही धान की सुरक्षा के लिए ड्रेनेज और तारपोलिन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

सीसीटीवी और माइक्रो एटीएम से सुरक्षा और भुगतान व्यवस्था

सहकारिता आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी खरीदी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की उपयुक्त जगह पर स्थापना की जाए ताकि पूरे परिसर की निगरानी की जा सके। इसके अलावा, बैंकों से उपलब्ध माइक्रो एटीएम समितियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, जिससे किसानों को सीधे राशि निकालने में सहूलियत हो।

सभी व्यवस्थाओं का मुआयना और अनवरत सेवा की हिदायत

अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि धान खरीदी केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि खरीदी प्रक्रिया सुचारू रहे। इस अवधि में धान खरीदी से जुड़े अधिकारी अनावश्यक अवकाश पर नहीं जाएंगे और मुख्यालय में ही उपलब्ध रहेंगे। धान खरीदी अभियान 14 नवंबर से 31 जनवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने का अवसर मिलेगा।

बैठक में सहकारिता आयुक्त श्री शर्मा के साथ, अपर पंजीयक श्री एस.के. जोशी, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के.एन काण्डे, ओएसडी श्री अविनाश श्रीवास्तव, और संयुक्त पंजीयक श्री संदीप गुप्ता समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements