स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न, कम खर्च अधिक कमाई
21 फ़रवरी 2025, भोपाल: स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न, कम खर्च अधिक कमाई – स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न का उत्पादन करने में अब बिहार के किसानों द्वारा रुचि ली जा रही है क्योंकि किसानों का यह कहना है कि इसकी फसल लेने में भले ही मेहनत लगती हो लेकिन फायदा अधिक होता है। हालांकि अब बिहार की सरकार द्वारा ऐसे किसानों को सब्सिडी रेट पर बीज उपलब्ध कराने का ऐलान किया गया है। इसके बाद उत्पादक किसानों को कम खर्च करना होगा और कमाई भी अधिक होगी।
बिहार के कृषि विभाग ने किसानों से सब्सिडी रेट पर बीज पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है और इसके बाद किसानों को स्वीट और बेबी कॉर्न का बीज दिया जाएगा। इन क्षेत्रों में चौसा, पुरैनी, आलमनगर, उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज शामिल हैं। स्वीट कॉर्न की खेती मधेपुरा, कुमारखंड और मुरलीगंज में होगी। यहां के किसान कम समय में स्वीट कॉर्न की खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकेंगे । स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न ये दोनों फसलें नकदी हैं और इसे किसान कम समय में खेतों में लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। ये दोनों फसलें 3 महीने में तैयार हो जाती है। इस तरह किसान एक ही खेत में साल में तीन बार ये फसल लगा सकते है। और उससे कमाई कर सकते हैं। बिहार के किसानों के लिए स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने पहल शुरू की है। इसके तहत किसानों को सब्सिडी पर बीज दिए जाएगा। ताकि किसान इसकी खेती के लिए प्रोत्साहित हो सकें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: