राज्य कृषि समाचार (State News)फसल की खेती (Crop Cultivation)

भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने सोयाबीन किसानों के लिए उपयुक्त  बुआई तिथियों की घोषणा की

01 जून 2024, भोपाल: भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने सोयाबीन किसानों के लिए उपयुक्त  बुआई तिथियों की घोषणा की – भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान द्वारा जारी नवीनतम सलाह के अनुसार, किसानों को अपने क्षेत्र में 100 मिलीमीटर (mm) या 4 इंच बारिश होने के बाद ही सोयाबीन की बुवाई करना  चाहिए। इसके अलावा, संस्थान ने भारत के सोयाबीन क्षेत्रों के लिए संभावित बुवाई तिथियों के साथ-साथ बीज दर और बुवाई के लिए पौधों के बीच की दूरी का भी सुझाव दिया है।

बुवाई की तिथि, बीज दर और पौधों के बीच की दूरी का विवरण इस तालिका में हैं:

देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए सोयाबीन बोवनी का उपयुक्त समय

क्षेत्र (Zone) उचित बुआई का समय*बीज दर (कि.ग्रा./हे)कतारों की दूरी (सेमी.)
मध्य (Central)20 जून – 5 जुलाई (20 June – 5 July)6545
उत्तर पूर्वी पहाड़ी (North-East Hill)15 – 30 जून / (15-30 June)5545
उत्तर मैदानी (Northern Plain)जून 20-5 जुलाई/20 June – 5 July6545
पूर्वी (Eastern)15-30 जून/June5545
दक्षिण (Southern)15-30 जून/June6530

*मानसून के आगमन पश्चात 100 मिमी. वर्षा होने पर 

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements