राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल, दमोह के सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक 5 अक्टूबर को

04 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल, दमोह के सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक 5 अक्टूबर को – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में 5 अक्टूबर को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास को गति देना और ग्रामीण अंचलों से जनहितकारी निर्णय लेना है। यह बैठक वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रही है, जिनकी राजधानी सिंगौरगढ़ किला इसी क्षेत्र में स्थित है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजधानी से बाहर कैबिनेट बैठकों की शुरुआत प्रदेश के समग्र विकास के लिए की गई है। इससे पहले जनवरी 2024 में जबलपुर में पहली कैबिनेट बैठक हो चुकी है। दमोह की बैठक में महत्वपूर्ण विकास योजनाओं और नीतियों पर विचार होगा।

लाड़ली बहना सम्मेलन

कैबिनेट बैठक के साथ ही लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन भी होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की बहनों से संवाद करेंगे और लाड़ली बहना योजना एवं उज्ज्वला योजना के तहत राशि का अंतरण करेंगे।

अन्य गतिविधियां

सिंग्रामपुर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण, रानी दुर्गावती के किले का अवलोकन, मंदिर में पूजा-अर्चना, और पौधारोपण जैसे कार्यक्रम भी बैठक का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही दमोह जिले की उपलब्धियों के वीडियो प्रदर्शन और विज़न डॉक्यूमेंट का विमोचन किया जाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements