राज्य कृषि समाचार (State News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

नरवाई जलाने से बचें, सब्सिडी पर लें हैप्पी सीडर और सुपर सीडर

06 सितम्बर 2025, कटनी: नरवाई जलाने से बचें, सब्सिडी पर लें हैप्पी सीडर और सुपर सीडर – किसानों द्वारा खेतों में फसल कटाई के बाद बची हुई नरवाई (फसल के अवशेष) को जलाये जाने से रोकने हेतु राज्‍य शासन द्वारा हैप्पी सीडर और सुपर सीडर जैसे कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन यंत्रों को अनुदान पर किसानों को उपलब्ध कराने के लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ऑनलाइन  आवेदन आमंत्रित किए गए  हैं।

नरवाई जलाने से नुकसान  – नरवाई जलाने से मिट्टी की उपजाऊ शक्ति कम हो जाती है, लाभकारी सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं और मिट्टी की जल धारण क्षमता भी घट जाती है। इसके अलावा, आग से आसपास की फसलें, पशु-पक्षी और जन-धन की हानि का खतरा भी बढ़ जाता है।

Advertisement
Advertisement

कृषि यंत्रों पर अनुदान  –  हैप्‍पी सीडर एवं सुपर सीडर जैसे यंत्रों की मदद से खेत में सीधे बुवाई की जा सकती है। साथ ही नरवाई का इस्‍तेमाल पशुओं के चारा, जैविक खाद, ईंधन आदि के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हैप्पी सीडर यंत्र की कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक होती है। इस पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 86 हजार रुपये तक का अनुदान मिलेगा। वहीं सुपर सीडर यंत्र की कीमत लगभग 2 लाख 80 हजार रुपये से लेकर से लेकर 3 लाख रुपये तक होती है। इस पर भी 50 प्रतिशत या अधिकतम 1 लाख 20 हजार रुपये तक का अनुदान मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया एवं दस्‍तावेज – इच्‍छुक किसान आधार कार्ड, भूमि की खतौनी (बी-1), ट्रैक्टर की आर.सी., पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी वर्ग के लिए) एवं बैंक पासबुक ले जाकर www.mpdage.org पोर्टल के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय डिमांड ड्राफ्ट के रूप में सहायक कृषि यंत्री के नाम से  4500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जमा करना अनिवार्य है।   कृषि विभाग ने बताया कि यह अनुदान किसानों को आधुनिक खेती अपनाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। किसान इन यंत्रों को एम.पी. ऑनलाइन या पंजीकृत अधिकृत डीलरों के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement