राजस्थान के किसान भाई ध्यान दें, इस तारीख से शुरू होगी इन फसलों की खरीद
22 मार्च 2025, भोपाल: राजस्थान के किसान भाई ध्यान दें, इस तारीख से शुरू होगी इन फसलों की खरीद – राजस्थान के किसानों के लिए यह जरूरी सूचना होगी कि सरकार चना और सरसों की सरकारी खरीद करने की तैयारी में है और इसके लिए तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है.
राजस्थान सरकार चना-सरसों की सरकारी खरीद के लिए एक अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी, जबकि इन फसलों की खरीद 10 अप्रैल से शुरू होगी. सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में सदैव तत्पर है और आगामी रबी सीजन 2025-26 में सरसों और चने की एमएसपी पर खरीद के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है. केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार राज्य में 13.89 लाख मीट्रिक टन सरसों और 6.30 लाख मीट्रिक टन चना की खरीद का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की बिक्री के लिए किसान एक अप्रैल से ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, जबकि खरीद 10 अप्रेल से शुरू होगी. मंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार ने आगामी सीजन के लिए सरसों का समर्थन मूल्य 5,950 रुपये प्रति क्विंटल और चने का मूल्य 5,650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. वहीं, राज्य में पहले से ही गेहूं की सरकारी खरीद शुरु हो चुकी है. यह खरीद 10 मार्च से शुरू हुई, जो 30 जून तक चलेगी. किसान अभी भी रजिस्ट्रेशन कर अपनी फसल उपार्जन केंद्रों पर बेच सकते हैं. इस बार राज्य में गेहूं पर 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी के अलावा 150 रुपये अतिरिक्त बोनस के रूप में दिया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि इस वर्ष नोडल एजेंसी नैफेड के साथ ही एनसीसीएफ द्वारा राजफेड के माध्यम से प्रदेश में दलहन और तिलहन की खरीद की जानी है. इसके लिए एनसीसीएफ को सरसों और चना खरीद के लिए 217-217 खरीद केन्द्र और नैफेड को दोनों फसलों के लिए 288 केन्द्र मंजूर किए गए हैं. इस प्रकार प्रदेश में सरसों और चना के लिए कुल 505 अलग खरीद केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं और जिलेवार सूची जारी कर दी गई है.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: