एमपी के किसान भाई ध्यान दें, इन तारीखों में होगी ज्वार और बाजरा की खरीदी
16 नवंबर 2024, भोपाल: एमपी के किसान भाई ध्यान दें, इन तारीखों में होगी ज्वार और बाजरा की खरीदी – मध्यप्रदेश के किसानों के लिए यह जरूरी खबर होगी क्योंकि प्रदेश की सरकार ने बाजरा और ज्वार की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की तारीख घोषित कर दी है। इसलिए समर्थन मूल्य पर ये दोनों उपज बेचने वाले किसानों के लिए यह महत्वपूर्ण सूचना ही होगी। बता दें कि सूबे में इन दिनों रबी फसलों की बुआई में किसान जुटे हुए है।
प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ज्वार एवं बाजरा की खरीद 22 नवंबर से 20 दिसंबर तक होगी और धान की खरीद का काम 2 दिसंबर से शुरू किया जाएगा जो 20 जनवरी 2025 चलेगा।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद से पहले प्रदेश सरकार ने धान, ज्वार और बाजरा को लेकर उपार्जन नीति घोषित कर दी है। अब प्रदेश में इस नीति के तहत ही किसानों से धान, बाजरा व ज्वार की खरीद की जाएगी। प्रदेश में एफएक्यू मानक धान, ज्वार और बाजरा की खरीद केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित किए गए एमएसपी के अनुसार की जाएगी। कृषि उपज मंडियों में एफएक्यू मानक की धान, ज्वार और बाजरा की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर नहीं की जाएगी। नॉन एफएक्यु उपज का सैंपल कृषि उपज मंडी द्वारा संधारित किया जाएगा। किसान पंजीयन में दर्ज फसल के रकबे व राजस्व विभाग द्वारा तहसीलवार निर्धारित उत्पादकता के आधार पर किसान द्वारा खाद्यान्न की विक्रय योग्य अधिकतम मात्रा का निर्धारण किया जाएगा। उपार्जन केंद्र के स्थान का निर्धारण किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। उपार्जन केंद्र प्राथमिकता से गोदाम/कैंप परिसर में स्थापित किए जाएंगे। गोदाम या कैंप उपलब्ध नहीं होने पर समिति एवं अन्य स्तर पर उपार्जन केंद्र स्थापित किए जा सकेंगे। जिले में उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किसान पंजीयन में दर्ज, बोया गया रकबा एवं विगत वर्ष निर्धारित उपार्जन केंद्रों के आधार पर राज्य उपार्जन समिति द्वारा किया जाएगा। खाद्य मंत्री के मुताबिक निर्धारित अवधि में उपार्जन किया जाएगा। उपार्जन की मात्रा निर्धारण पिछले तीन सालों में धान, ज्वारा एवं बाजरा की उपार्जन मात्रा में औसत बढ़ोतरी और बोए गए रकबे के आधार पर किया जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: